दुपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मोटरसाईकल चोर पर पूर्व में भी अम्बामाता थाना में प्रकरण दर्ज है
Jan 13, 2022, 21:21 IST
उदयपुर 13 जनवरी 2022। शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट में आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा दिखते हुए प्रार्थी की रिपोर्ट कर कार्यवाही करते हुए चोरी की हुई वाहन को वापस रिकवर करवाया।
दरअसल, लोकेश पुत्र जमना लाल निवासी 143 रावजी की हाटा सूरजपोल ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की गत वर्ष मंगलवार 16 फ़रवरी को घर के बाहर खड़ी बाइक को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया।
बाइक चोरी के मामले पर अनुसन्धान करते हुए सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने तकनीकी सुचना के आधार पर पटेल सर्कल क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपी हीरालाल पुत्र हकरा निवासी नयागुड़ा (कोडियात) नाइ को चोरी की गयी वाहन के साथ घूमते समय गिरफ्तार कर लिया। जानकारी में सामने आया की मोटरसाईकल चोर पर पूर्व में भी अम्बामाता थाना में प्रकरण दर्ज है।