×

झाड़ोल में दो वर्षीय बच्ची लापता

सर्च ऑपरेशन जारी 

 

उदयपुर 6 दिसंबर 2023 । ज़िले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के राजपुरा जाजली गाँव में सोमवार  साय 5 बजे घर के आंगन में ही खेल रही 2 वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई।   

कल मंगलवार 4:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पुलिस थाना झाडोल थाना क्षेत्र राजपुरा जाजली गांव में सोमवार  साय 5 बजे घर के आंगन में ही खेल रही 2 वर्षीय बच्ची अचानक लापता हो गई।  

सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के उप नियंत्रक नीलम लखारा के आदेश पर तत्काल जिला स्पेशल DQRT एवं फायर टीम का गठन कर तत्काल मौके पर रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुंच स्थानीय थाना अधिकारी एवं डॉग स्कवॉड की टीम के साथ सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। 

3 घंटे के अथक प्रयासों के बाद कोई सफलता नहीं मिला रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पैंथर के पांव के निशान मिले हैं इसके अलावा कोई सुराग नहीं मिला अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया गया बुधवार प्रातः 7:00 बजे पुनः ऑपरेशन चालू किया जाएगा।