{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दो साल पहले सरकरी विद्यालय में हुई नकबजनी का खुलासा 

3 आरोपी गिरफ्तार ,9 लाख रूपए का माल बरामद  

 

उदयपुर, अप्रैल 2025 - ज़िले के फलासिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साल  2023 में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 9 लाख रुपयों का माल भी बरामद किया है। 

दरअसल झाड़ोल थानाक्षेत्र में 4.10.2023 को  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मद फलासिया में नकबजनो ने विद्यालय में घुस कर लाखों का सामान चुरा लिया था। इस पर विद्यालय ने प्रिंसिपल हेमन्त कुमार निवासी गोदाणा हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मद फलासिया ने रिपोर्ट दी थी की कि विद्यालय से राज्य सरकार की योजना के तहत प्राप्त 2 एल.ई.डी., सेट अप बॉक्स व अन्य सामग्री की चोरी हो गई है। चोरी हुये समान की कीमत करीब 9 लाख रूपये है। 

एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने मामले के खुलासे को लेकर निर्देश दिए थे। इस मामले की जाँच एडिशनल एसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल व डिप्टी एसपी नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में फेलीराम मीणा थानाधिकारी, झाडोल और उनकी टीम द्वारा की गई और टीम द्वारा मामले में लिप्त आरोपी रोशन लाल निवासी मोहम्मद फलासिया पुलिस, अशोक कुमार निवासी मोहम्मद फलासिया पुलिस व लोकेश कुमार  निवासी झाडोल  को डिटेन कर  पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया।

इस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया समान बरामद किया गया। बरामद माल की कीमत करीब 9 लाख रूपये हैं। आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।