Breaking News: पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों पर हुआ हमला
उदयपुर, 03.05.24 - शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के सेक्टर 13 इलाके में शुक्रवार दोपहर दो गुटों में पुरानी रंजिश (Enmity) के चलते एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना करीब 3.30 बजे की है जब खांजीपीर इलाके के रहने वाले साहिल खान और उसके साथी आदिल कोई काम के सिलसिले में सेक्टर 13 की तरफ जा रहे थे, तभी पीछे से आए नजर और उसके साथियों ने साहिल और आदिल को रास्ता रोक कर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
बताया गया की आरोपियों ने उनपर चाकू (Knives), सरियों (Iron Rods) और लठों (sticks) से हमला किया जिसमे उन्हें गंभीर चोटें पहुंची और उन्हें इलाज के लिए शहर के M.B Hospital लाया गया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
तो वहीं दिन दहाड़े हुए इस हमले (Attack) की जानकारी मिलने पर सूरजपोल (surajpol) थाना पुलिस, हॉस्पिटल पहुंची और पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी की तलाश शुरू कर दी गई।