वल्लभनगर के सरजना बांध में डूबकर दो युवको की मौत
बांध पर दोस्तों के साथ नहाने गए थे
Aug 12, 2021, 13:00 IST
मौके पर पहुंचे लोगो ने पानी से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी
उदयपुर 12 अगस्त 2021। जिले के वल्लभनगर क्षेत्र के सरजना बाँध में नहाने गए दो युवको की पानी में डूबने से मौत हो गई। कल बुधवार शाम को बांध पर नहाने गए चार युवको में से दो युवक बांध में डूब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वल्लभनगर निवासी 20 शोएब पुत्र अकरम, 19 वर्षीय इनायत पुत्र बशीर खान, हिमांशु पुत्र विष्णु सोनी तथा जुगल पुत्र यशवंत खटीक दोपहर करीब 1 बजे बांध में दो नदियों के संगम स्थल हमोलिया महादेव मंदिर के पास नहाने के लिए गए थे।
शोएब और इनायत नहाने के लिए पानी में कूदे जबकि विष्णु और जुगल दोनों बाहर ही थे। बहुत देर तक पानी से बाहर नहीं आने पर हिमांशु और जुगल ने परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर कई लोग पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।