×

ACB की कार्रवाई : गुजरात पुलिस के हेड कांस्टेबल को 1.10 लाख की रिश्वत लेते किया ट्रेप 

हेड कांस्टेबल को रिश्वत कि राशि वसूल करते समय दोनों को घेर कर पकड़ा

 

उदयपुर ऐसीबी कि स्पेशल यूनिट ने कार्यवाही करते हुए रविवार को गुजरात पुलिस के 2 हेड कांस्टेबल को परिवादी से 1 लाख 10 हज़ार रूपए कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

परिवादी ने ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट, उदयपुर इकाई को  शिकायत दी थी कि पुलिस थाना रखियाल, जिला गांधीनगर, गुजरात पर दर्ज प्रकरण में परिवादी का नाम हटाने की एवज में महेश भाई चौधरी हैड कानिस्टेबल एवं भरत भाई पटेल हैड कानिस्टेबल पुलिस थाना रखियाल, जिला गांधीनगर, गुजरात द्वारा परिवादी से 2 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट, उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया और उनकी टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल को रिश्वत कि राशि वसूल करते समय दोनों को घेर कर पकड़ा। उनके कब्जे से 1 लाख 10 हज़ार रूपए कि राशि भी बरामद कि गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे अग्रिम पूछ ताछ कि जा रही हैं।