{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर शहर में चोरो के हौंसले बुलंद 

CCTV में कैद बाइक चोरी की घटना 
 

उदयपुर 1 नवंबर 2025। शहर के बीचों-बीच उदयपुर शहर के बीचो-बीच चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की बीती रात 2:21 बजे सूरजपोल थाना क्षेत्र स्थित ठक्कर बाप्पा कॉलोनी में तीन अज्ञात बदमाश आए और नगर निगम के जमादार महेंद्र वाल्मीकि की बुलेट क्लासिक 350 बाइक लेकर फरार हो गए।

पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हालांकि, अब तक न तो चोरों का कोई सुराग मिल सका है और न ही बाइक बरामद हुई है। इस घटना ने कॉलोनी में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ा दी है।