{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर  के सलोम कैफे में अवैध शराब परोसने पर कार्रवाई, मैनेजर गिरफ्तार

अवैध शराब परोसने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी  

 

उदयपुर, 11 फरवरी 2025: उदयपुर पुलिस ने शराब परोसने वाले अवैध रेस्टोरेंट्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए घंटाघर थाना क्षेत्र के सलोम कैफे में छापा मारा। इस दौरान कैफे का मैनेजर बिना लाइसेंस शराब बेचता हुआ पाया गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 10 फरवरी 2025 की रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि गडिया देवरा स्थित मिनर्वा होटल के ऊपर संचालित सलोम कैफे में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कैफे में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी।

कैफे का मैनेजर आयुष देव (निवासी - वार्ड नंबर 05, सिंगयाही रोड, नगर पंचायत जनकपुर रोड, बिहार, हाल - मिनर्वा गेस्ट हाउस, उदयपुर) बिना लाइसेंस के शराब बेचते हुए मिला। पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त कर ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से शराब बेचने या परोसने वाले कैफे, होटल और रेस्टोरेंट्स पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।