×

उदयपुर निवासी होटल व्यवसायी की अमेरिका में हत्या

मृतक बंसीलाल साहू अमेरिका में अपनी बेटी से मिलने गए थे 

 

बंसीलाल साहू उदयपुर स्थित होटल काका पैलेस के मालिक है

उदयपुर 1 जनवरी 2022 ।  उदयपुर के शास्त्री सर्कल निवासी एक होटल व्यवसायी बंसीलाल साहू की कल शुक्रवार देर रात अमेरिका के ओरिगोन स्टेट में हत्या हो गई। बंसीलाल साहू अमेरिका में अपनी बेटी नीलू के यहाँ गए हुए थे। बंसीलाल साहू उदयपुर स्थित होटल काका पैलेस के मालिक है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बंसीलाल साहू की बेटी नीलू अमेरिका के ओरिगोन स्टेट में रहती है।  बंसीलाल पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी के साथ बेटी के पास गए हुए थे।  कल भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात लूट की नियत से घर में घुसे बदमाशों ने तोड़फोड़ और मारपीट कर कर डाली।  मारपीट से घायल हुए बंसीलाल की मौत हो गयी। 

घटना की सूचना पर अमेरिकन स्टेट ओरिगोन की स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है की हमलावर नशे के आदि है और लूट की नियत से ही उन्होंने हमला किया था। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है की मृतक के शव को उदयपुर लाया जाएगा या वहीँ अमेरिका में अंतिम संस्कार किया जाएगा।