10 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब ज़ब्त
भुवाणा, उदयपुर से सॉफ्ट स्टोन पाउडर की आड मे गुजरात ले जाकर की जानी थी अवैध शराब की सप्लाई।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दस लाख रूपये किमत की अवैध अंग्रेजी शराब के 48 कार्टुन ट्रक सहीत जब्त की। ट्रक व अवैध अंग्रेजी शराब सहीत आरोपी को भी किया गिरफतार।
थानाधिकारी प्रतापनगर थाना भरत योगी ने बताया की अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम प्रतापनगर द्वारा थाना क्षेत्र के मादडी हाईवे पर नाकाबन्दी के दौरान ट्रक नम्बर आरजे 27 GB 3168 को रूकवाकर ट्रक चालक मीठालाल से वाहन मे भरे सामान के बारे मे पुछा तो सॉफ्ट स्टोन के कट्टो के निचे अवैध शराब होना बताया । इस पर ट्रक चालक को ट्रक सहीत थाने पर लाकर ट्रक के तिरपाल को चैक किया तो ट्रक के अन्दर मिले सॉफ्ट स्टोन के कट्टो के निचे विभिन्न ब्रान्डो की अंग्रेजी शराब के 48 कार्टुन मिले। ट्रक चालक से ट्रक व अंग्रेजी शराब के 48 कार्टुन जब्त किये जाकर आरोपी मीठालाल को गिरफतार किया गया।
थानाधिकारी ने बताता की गिरफतार आरोपी मीठालाल मीणा द्वारा ट्रक मे सॉफ्ट स्टोन के कट्टो की आड मे उदयपुर शहर के भुवाणा क्षेत्र से शराब भरकर गुजरात की तरफ सप्लाई कर तस्करी करना प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है। आरोपी मीठालाल से अवैध अंग्रेजी शराब की खरीद फरोख्त के संबध मे गहन पुछताछ कर शराब तस्करी मे संलिप्त शराब ठेकेदार व अन्य व्यक्तियो को चिन्हित कर कार्यवाही की जावेगी ।