उदयपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के कार्यालयों पर इनकम टैक्स छापेमारी
उदयपुर 9 अक्टूबर 2025 - आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह निजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के सेक्टर 11 स्थित ऑफिस सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई और इसमें कंपनी के अलावा अन्य ठेकेदारों के घर और ऑफिस भी शामिल रहे।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने राजस्थान सहित देश के पांच राज्यों—हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश में कुल 40 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
राजस्थान में जयपुर, डूंगरपुर और उदयपुर में करीब 12 स्थानों पर छापे मारे गए।
उदयपुर में कंपनी के 10 ऑफिसों पर कार्रवाई की गई, जिनमें हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित गवरी चौक, अंबामाता, कलड़वास, मधुवन, सुखाड़िया सर्कल और गोवर्धन विलास क्षेत्र के कार्यालय शामिल हैं।
जांच के दौरान किसी को भी ऑफिस में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। यह कार्रवाई आयकर आयुक्त भैराराम चौधरी के नेतृत्व में की जा रही है।
टीम में उप निदेशक अक्षय काबरा और सहायक आयुक्त माया चहर भी शामिल हैं। निजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हाईवे और रेलवे समेत कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है और इसके देशभर में ऑफिस मौजूद हैं।