{"vars":{"id": "74416:2859"}}

12 दिन से लापता तीन बच्चे 24 घंटे में दस्तयाब

पुलिस थाना झाड़ोल की बड़ी कार्यवाही 
 

उदयपुर 30 अक्टूबर 2025।ज़िले के थाना झाड़ोल क्षेत्र में 12 दिनों से लापता तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में उदयपुर से बरामद कर लिया।

प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी लक्ष्मण पिता विरमा निवासी बदराणा, थाना झाड़ोल, ने 28 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 13 वर्षीय पुत्र और गांव के दो अन्य 13 वर्षीय बच्चे 19 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे “हणी गाने जा रहे हैं” कहकर घर से निकले थे और उसके बाद से वापस नहीं लौटे। रिपोर्ट पर थाना झाड़ोल में प्रकरण संख्या 186/25 धारा 137(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृताधिकारी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने गुमशुदा बच्चों की तलाश में लगातार प्रयास करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों बच्चों को उदयपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया। दस्तयाब किए गए बच्चों को उनके परिजनों की मौजूदगी में बाल कल्याण समिति (CWC) को नियमानुसार सुपुर्द कर दिया गया।