{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर पुलिस का बड़ा अभियान: 265 अपराधी गिरफ्तार

92 टीमों की सुबह-सवेरे छापेमारी, 77 वांछित आरोपी गिरफ्तार; जिले में सख्त निगरानी जारी
 

उदयपुर 03 अक्टूबर 2025 - जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

मंगलवार अलसुबह जिलेभर में एक साथ दबिश देकर कुल 265 अपराधियों और आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत सभी थानों में 92 से अधिक टीमों का गठन किया गया। करीब 390 पुलिस अधिकारी और जवान तड़के एक साथ मैदान में उतरे और 645 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी।

अभियान में 77 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, लूट, आबकारी एक्ट सहित अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।

वहीं, निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 175 लोगों को हिरासत में लिया गया। स्थानीय माइनर एक्ट की कार्रवाई में आबकारी अधिनियम के 10 प्रकरण दर्ज कर 8 आरोपी पकड़े गए।

इसके अलावा 4 आर्म्स एक्ट के मामलों में 2 आरोपी और अन्य अधिनियमों के तहत 3 लोग गिरफ्तार किए गए। टीमों ने 75 हिस्ट्रीशीटरों के घर दबिश देकर उनसे पूछताछ भी की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपराध संबंधी सूचना बेझिझक पुलिस को दें, उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।