×

उदयपुर पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया

छह आरोपियों को गिरफ्तार किया 

 

उदयपुर 14 सितंबर 2024। एसपी उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोवर्धन विलास थाना पुलिस टीम ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 310(4) और 310(5) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत कार्रवाई की। 

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गोविन्द मीणा, मनीष मीणा उर्फ मनीषा, नारायण मीणा, मनीष मीणा उर्फ मन्नू नारायण सागवाडा और शान्ति लाल के रूप में हुई है । इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, महिला के कपड़े, 4 धारदार छुरी, रस्सा, लट्ठ, मिर्ची पाउडर और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गौरतलब हैं की पिछले कुछ समय से नेशनल हाईवे पर महिलाओं के कपड़े पहनकर लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई थीं। इस पर रोक लगाने के लिए थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। 

12 सितंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटपाट करने वाला गैंग खरपीणा में एक स्थान पर योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने खरपीणा में छापा मारा और कई युवकों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि गैंग का एक सदस्य महिला के कपड़े पहनकर हाईवे पर खड़ा रहता है, जबकि दूसरा सदस्य टॉर्च से वाहन चालकों को रोकता है। जब चालक वाहन रोकता है, तो उसे झाड़ियों की ओर ले जाकर, वहां मौजूद गैंग के अन्य सदस्य उसके साथ मारपीट कर लूटपाट करते हैं और भाग जाते हैं।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए  और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर ररखना शुरू किया। 12 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके के कब्जे से लूटपाट में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद की।

गैंग के मुखिया गोविन्द मीणा और मनीष उर्फ मनीषा हैं। ये गैंग रात के समय हाईवे पर लूटपाट करता था। मनीष उर्फ मनीषा महिला के कपड़े पहनकर हाईवे पर खड़ा होता था और गोविन्द टॉर्च से वाहनों को रोकता था। वाहन रुकने पर चालक को झाड़ियों की ओर ले जाकर, गैंग के अन्य सदस्य उसकी मारपीट कर लूटपाट करते थे और उसे अधमरी अवस्था में छोड़कर भाग जाते थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और मामले की आगे की जांच जारी है।