{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अलग-अलग कार्यवाही में 6 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 31 किलोग्राम गांजा व 2 वाहन जब्त
 
 

उदयपुर 28 जुलाई 2025। ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बेकरिया, खेरवाडा, सूरजपोल व माण्डवा ने अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4 अलग-अलग कार्यवाही में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करीब 31 किलोग्राम गांजा व 2 वाहन जब्त किये गये ।

गिरफ्ताशुदा अभियुक्तों में एक अभियुक्त को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की तैयारी करते हुये को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35000 रूपये नगद व 200 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया जाकर अभियुक्त के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

थाना बेकरियाः - गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व राजेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में उतम सिंह थानाधिकारी, बेकरिया मय टीम द्वारा अभियुक्त विनोद पिता श्रवण निवासी बेमाली थाना सरेडा, भीलवाडा व ललित पिता वेद निवासी बेमाली थाना सरेडा, भीलवाडा के कब्जे से 18 किलोग्राम गांजा मय ईको गाडी के जब्त किया गया। दोनो अभियुक्तों को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

थाना खेरवाडाः– अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजीव राहर वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में दलपत सिंहथानाधिकारी, खेरवाडा मय टीम द्वारा अभियुक्त मोहम्मद इकबाल पिता मम्मुख पठान निवासी खेरवाडा के कब्जे से 620 ग्राम गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

थाना सूरजपोलः - उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रतन सिंह थानाधिकारी,सूरजपोल मय टीम द्वारा अभियुक्त सुरेश कुमार पिता बाबुलाल निवासी करडा जिला जालोर के कब्जे से 200 ग्राम डोडा चूरा व 35 हजार रूपये नगद बरामद किये गये । उक्त अभियुक्त को डोडा चूरा की तस्करी की तैयार करते हुये को गिरफ्तार किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

थाना माण्डवाः- गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व राजेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में देवीलाल थानाधिकारी, माण्डवा मय टीम द्वारा अभियुक्त गुलाबसिंह पिता गोपाल सिंह व राजुलाल पिता रामलाल दोनो निवासीयान कांकरोली, राजसंमद के कब्जे से 11 किलो 600 ग्राम गांजा व कार जब्त की गई। दोनो अभियुक्तों को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।