×

उदयपुर पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

31 दिसंबर को चांदपोल नई पुलिया हुई थी घटना 

 

उदयपुर 6 जनवरी 2025। शहर में 31 दिसंबर 2024 को हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब हुई जब जसवंत सिंह और उनके दोस्त चांदपोल स्थित नई पुलिया पर बैठे थे, तभी 4-5 बदमाशों ने उन्हें धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को रेती स्टैंड सबसिटी सेंटर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रविशंकर (20), विशाल (20), नरेश (23), अनमोल (22), और राजीव (22) शामिल हैं, सभी उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और अन्य इलाकों के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर मामले में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद किया। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।