{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सेक्टर 13 में दिनदहाड़े चार चोरों ने मचाया उत्पात 

18 लाख नकद और 50 लाख के जेवरात लेकर फरार
 

उदयपुर 5 नवंबर 2025। ज़िले के सवीना थाना क्षेत्र के सेक्टर-13 स्थित गोविंद नगर में मंगलवार दोपहर चार चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से लगभग 18 लाख रुपये नकद और करीब 45 से 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार खेरवाड़ा में एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसी दौरान चोर घर का गेट कूदकर अंदर घुसे और ताले तोड़ दिए। घर के अंदर घुसकर उन्होंने सारा सामान बिखेर दिया। बताया जा रहा है कि चारों में से दो चोर घर के भीतर चोरी कर रहे थे, जबकि बाकी दो चोर बाहर निगरानी में थे।

वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

घटना की जानकारी तब सामने आई जब पीड़ित परिवार शादी से लौटकर घर पहुंचा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया।

दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चोरी की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। क्षेत्रवासी भी स्तब्ध हैं कि दिन के उजाले में चोरों ने इतनी बेखौफी और सटीक योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया।