×

उदियापोल मर्डर केस अपडेट - महिला का हत्यारा गिरफ्तार 

कल उदियापोल बस स्टैंड पर मिली थी महिला की लाश 

 

महिला का प्रेमी हत्या के आरोप में गिरफ्तार, घटना के बाद मौके से था फरार 

महिला का पति से झगड़ा होने के बाद 8-10 महीनो से प्रेमी गौतम रावत के साथ रह रही थी

उदयपुर 27 जनवरी 2021। कल शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के उदियापोल स्थित केंद्रीय बस स्टैंड के पास एक महिला की हत्या के बाद लाश मिली थी।  मृतक महिला तारा कालबेलिया पत्नी लच्छू कालबेलिया की हत्या के आरोप में सूरजपोल थाना पुलिस ने महिला के प्रेमी गौतम रावत उर्फ़ गोतिया पिता हुरजी निवासी राजपुरा सलूम्बर हाल बस स्टैंड के पीछे उदियापोल को गिरफ्तार किया गया है ।  

बताया जाता है की महिला का पति से झगड़ा होने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ रह रह रही थी। परसो शाम महिला और उसके प्रेमी के बीच झगड़ा भी हुआ था।  कल सुबह महिला के प्रेमी ने मृतका के दामाद को फ़ोन कर बुलाया था।  जब महिला का पुत्र, दामाद और बेटी महिला से मिलने पहुंचे तो महिला की लाश मिली।  

सूरजपोल पुलिस थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया की अभी तक पूछताछ में गौतम रावत उर्फ़ गोतिया ने शराब के नशे में तारा के साथ मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया है।