ओड़ा गांव में चाचा ने भतीजे की कुल्हाड़ी से मार कर की हत्या 

घर पर बिजली ठीक कर रहे हैं भतीजे पर चाचा ने पीछे से आकर कुल्हाड़ी से किया वार

 
murder

उदयपुर 18 मई 2023 । जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के ओडा गांव में देर रात एक चाचा ने अपने ही भतीजे पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा।  

मिली जानकारी के अनुसार ओडा निवासी सूरजमल मीणा अपने घर पर बिजली का काम कर रहा था तभी पीछे से चाचा सोमाराम मीणा ने आकर कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिसके बाद मौके से फरार हो गया। 

परिजन सूरजमल को एंबुलेंस की सहायता से देर रात एमबी हॉस्पिटल लेकर आए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की लिखित रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंपा।

थाना अधिकारी ने बताया कि सूरजमल की हत्या करने वाले चाचा की तलाशी की जा रही है।