×

बेकाबू डम्पर ने ली मोटर साईकिल सवार युवक की जान 

बड़ी रोड पर स्थित हवाला मार्ग पर हुआ हादसा 

 
हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार, नगर निगम का बताया जा रहा डम्पर 

उदयपुर 16 सितंबर 2021। शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के बड़ी रोड पर स्थित हवाला मोड़ के निकट पर एक बेकाबू डम्पर ने मोटरसाइकल पर सवार युवक को रौंद दिया।  इस वीभत्स हादसे में मोटरसाइकल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर मौजूदा लोगो ने ही एम्बुलेंस बुलवा कर युवक को एम बी अस्पताल पहुँचाया जहाँ युवक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना स्थल पर मौजूदा लोगो के अनुसार डम्पर नगर निगम का था जो की देवाली की तरफ जा रहा था। गति तेज होने के कारण सामने आती हुई बाइक को देख कर डम्पर चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक से जा भिड़ा।  

अम्बामाता थानाधिकारी ने बताया की मृतक की पहचान भूपालपुरा निवासी 29 वर्षीय अनिरुद्धपाल सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके से डम्पर चालक फरार हो गया। पुलिस ने हादसे में मारे गए युवक का शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहाँ परिजनों के आने के बाद उनकी सहमति से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।