×

उदयपुर ईसवाल रोड पर अनियंत्रित कार ने ली पति पत्नी और बेटी की जान

कार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी की अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर पलट गई

 

हादसे में जान गंवाने वाले स्कूटी सवार राजेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ गोगुन्दा स्थित पीर बावजी के दर्शन कर उदयपुर लौट रहे थे

उदयपुर 20 मार्च 2021। उदयपुर गोगुंदा हाईवे पर कल शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज़ रफ़्तार कार उदयपुर से गोगुन्दा की तरफ आ रही थी।  कार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी की अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर पलट गई , इस दौरान सामने से आ रही स्कूटी को अपनी चपेट ले लिया जिससे स्कूटी सवार दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। वहीँ कार चालक भी घायल हो गया जिनका उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में उपचार जारी है।

गोगुंदा पुलिस थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने बताया कि तेज रफ्तार कार उदयपुर से गोगुंदा की ओर आ रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर उदयपुर रोड पर पलट गई। और गोगुंदा की ओर से आ रहे स्कूटी सवार से टकरा गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं उसकी बेटी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई । वहीं कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद राहगीरों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। 

हादसे में जान गंवाने वाले दम्पति की पहचान 45 वर्षीय राजेश टांक पुत्र कन्हैयालाल टांक, 45 वर्षीया आशादेवी पत्नी राजेश टांक तथा नीलम उर्फ़ मुस्कान पुत्री राजेश टांक निवासी मुल्ला तलाई के रूप में की गई। बताया जाता है की राजेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ गोगुन्दा स्थित पीर बावजी के दर्शन कर उदयपुर लौट रहे थे।