{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गुलाब बाग़ स्थित खंडहर हो चुके भवन में मिली अज्ञात की लाश

पुलिस लाश की पहचान में जुटी, मृतक के हाथ पर 'राजू' नाम गुदा हुआ है

 

उदयपुर 5 जून 2024। शहर के सूरजपोल थाना इलाके के गुलाबबाग़ रोड स्थित एक खंडर हो चुके भवन मे एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र मे ह्ड़कंप मच गया।

बताया जा रहा हे कि सुबह आसपास होटल मे काम करने वाले किसी को खंडर ईमारत से बदबू आने पर लोगो ने इसकी शिकायत थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर जा कर देखा तो किसी व्यक्ति कि लाश पड़ी थी।

लाश अर्धगन अवस्था मे थी पुलिस ने शव को एम बी हॉस्पिटल कि मोर्चेरी मे रखवाया वही मृतक के हाथ पर 'राजू' नाम गुदा हुआ है। 

एफएसएल कि टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए, वही पुलिस अब मृतक की पहचान करने मे जुटी हुई है।