×

अज्ञात बदमाशों ने किया सब्जी वाले पर हमला 

मोटरसाईकल को किया क्षतिग्रस्त 

 

उदयपुर - शहर के धानमंडी थानाक्षेत्र के धोलीबावड़ी इलाके में मंगलवार रात करीब 8.30 बजे एक सब्जी वाले के घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने उसके किराए के मकान के बाहर पड़ी उसकी मोटरसाइकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 

पीड़ित व्यक्ति यूपी हाल धोलीबावड़ी निवासी 34 वर्षीय विष्णु राठौड़ ने बताया की वो शहर के देहलीगेट चौराहे पर सब्जी का ठेला लगता है, रोज की तरह मंगलवार रात को भी वह काम ख़तम होने के बाद अपने किराए के मकान पर अपने घर वालों के साथ था। तभी रात करीब 8.30 बजे दो बदमाश जिनकी उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच  होगी उसके घर के नीचे आए, दोनों ने अपने चहरो को सफ़ेद रंग के रुमाल से ढका हुआ था, उन्होंने उसके घर के नीचे गाली गलोच करना शुरू कर दिया आवाज सुनाई देने पर उसने खिडकी से बाहर देखा तो पाया की दोनों तलवारों से उसकी मोटरसाइकल (अपाचे) पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर रहें है, जब उसने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने उसे नीचे आने को कहा और उसके घर में घुसने की कोशिश भी की लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। थोड़ी ही देर में आवाजें सुनकर इलाके के लोग घरों से बाहर निकल आए, जिन्हे देखकर दोनों बदमाश मोके से पैदल ही फरार हो गए।  

कुछ ही देर में पीड़ित ने धानमंडी थाना पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस मोके पर पहुंच गई और पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जाँच शुरू कर दी गई, पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। 

पीड़ित का कहना है की वह पिछले 8 सालों से उदयपुर में अपने परिवार के साथ रहता है, पहले वह भूपालवाड़ी में रहा करता था और अब करीब एक वर्ष से वह धोली बावड़ी इलाके में रहता है और सब्जी बेचने का काम करता है , उसका कहना है की उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है न ही कोई पुराना विवाद है ऐसे में किसने उस पर इस तरह से उसको निशाना बनाया वो नहीं जनता। 

हालांकि पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है लेकिन क्या महज रात 8.30 बजे शहर के व्यस्ततम इलाके और पुलिस कंट्रोल रूम से कुछ ही दूर स्थित धोलीबावड़ी की उस गली में होना अपने आप में एक चिंता का विषय नहीं है ?