अज्ञात युवको ने कलेक्ट्री स्थित आई स्टार्ट ऑफिस में की तोड़फोड़
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर दो लोगों को डिटेन किया है
उदयपुर में जिला कलेक्ट्री परिसर की पीछे की बिल्डिंग के ऑफिस में कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। युवकों ने आई स्टार्ट ऑफिस में एक दर्जन से भी अधिक कंप्यूटर सिस्टम को तोड़ दिए।
शनिवार और रविवार अवकाश के चलते युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। आई स्टार्ट कंपनी के प्रबंधक ने भुपालपूरा थाने में इसका मामला दर्ज कराया है। तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि वहां लगे कंप्यूटर को फेंका और तोड़ा गया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर दो लोगों को डिटेन किया है।
बताया जा रहा है कि जिला परिषद के पीछे बने इस कार्यालय में इन युवकों का घुस जाना जहां पर कलेक्ट्री परिसर में एक चौकी भी बनी हुई है फिर भी पुलिस को भनक भी नहीं लगी जब सोमवार सुबह कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने देखा तो वहां कंप्यूटर टूटे हुए मिले ।
पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है वही सीसीटीवी में भी दो युवक कंप्यूटर फेंकते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।