{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सूरजपोल खटीकवाड़ा में अज्ञात बदमाश ने दो गाड़ियों में लगाईं आग 

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है

 

उदयपुर 6 दिसंबर 2024। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खटीक वाडा में गुरुवार देर रात को एक अज्ञात बदमाश ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जिसकी वजह से गाड़ियां जलकर खाक हो गई। 

जानकारी के अनुसार सूरजपोल थाना क्षेत्र के खटीकवाड़ा में देर रात एक अज्ञात बदमाश प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल पर कर लाया और उसके बाद उसने घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी और बाइक पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा मौके से फरार हो गया।  

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।