रेती स्टैंड पर जीप में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश
लाश पांच छह दिन पुरानी है और सड़ चुकी है
Dec 21, 2020, 21:05 IST
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है
उदयपुर 21 दिसंबर 2020। शहर के रेती स्टैंड चौराहे के पास आवरी माता मंदिर के सामने सड़क किनारे खड़ी एक जीप में एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेती स्टैंड चौराहे के पास आवरी माता मंदिर के सामने सड़क किनारे खड़ी जीप में से बदबू आने लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हिरणमगरी और सूरजपोल थाना पुलिस को जीप के अंदर पांच छह दिन पुरानी लाश मिला जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है।
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। बताया जाता है की लाश पूरी तरह सड़ चुकी है। पुलिस जीप के मालिक तक भी पहुँचने का प्रयास कर रही है। वहीँ शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।