×

चालानी गार्ड के साथ मारपीट कर भागने का असफल प्रयास

मुलजिम ने चालानी गार्ड के साथ की मारपीट 

 

उदयपुर सेंट्रल जेल के बाहर से एक मुलजिम ने चालानी गार्ड के साथ मारपीट कर भागने का प्रयास किया जो असफल रहा। अजमेर जेल से हेड कांस्टेबल सुभाष अपने अन्य को स्टेबल साथियों के साथ फरदीन गांजा नाम के मुलजिम को उदयपुर पेशी पर लाए थे जिसे उदयपुर की एडीजे 5 कोर्ट में पेश किया गया जिस पर राज्यकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज है। 

फरदीन गांजा को डीजी साहब के आदेश से अजमेर जेल में शिफ्ट किया हुआ था। हेड कॉस्टेबल सुभाष ने बताया कि इसे पेशी से वापस अजमेर ले जा रहे थे इसी दौरान जेल डीआईजी इसके आसपास चल रहे थे तभी फरदीन ने हाथ मे बंधी हथकडी से उन पर हमला कर भागने का प्रयास किया। जिस पर गार्ड उसे डीआईजी ऑफिस में धकेल कर ले गए। हेड कांस्टेबल सुभाष ने सूरजपोल थाने में मामला दर्ज करवाया है।