महिला की चैन चुराने के शक में उदियापोल पर हंगामा
उदयपुर 2 अगस्त 2024। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में उदियापोल पर शुक्रवार शाम को एक अजीबो गरीब घटना हो गई। हुआ यूं की शहर के धानमंडी इलाके की रहने वाली एक महिला के साथ चैन स्नेचिंग होने की घटना सामने आई।
बताया गया की घटना उसे समय हुई जब पुष्पा साहू नाम की महिला अपनी बहू, अपने पति और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने बहू के पीहर सलूंबर में किसी रिश्तेदार के देहांत होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होकर उदयपुर लौटी और अपने घर जाने के लिए उदियापोल चौराहे से ऑटो रिक्शा में बैठी, ऑटोरिक्शा जैसे ही उदियापोल से आगे बढ़ा तो महिला के गले में पहनी हुई सोने की चैन उसके गले से उतर गई। जैसे ही महिला को चैन उसके गले से उतरने की बात महसूस हुई तो उसने देखा कि उसके चैन में लगा हुआ पेंडल उसके कपड़ों में फंस गया।
घटना के बाद ऑटोरिक्शा में बैठे अन्य लोगों ने समझा कि दरअसल पीड़ित महिला पुष्पा के पास में बैठी हुई एक संदिग्ध महिला द्वारा उसके गले से चैन उतार ली गई है। जिस पर उन्होंने उसे महिला को पकड़ लिया और इसी बात को लेकर सड़क पर काफी हंगामा हो गया। घटना की जानकारी जब सूरजपोल थाना पुलिस को मिली तो थाने की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला के साथ ही संदिग्ध महिला को भी थाने पर ले आए। लेकिन पीड़ित महिला ने बताया कि ढूंढने पर महिला को उसकी सोने की चैन उसी के कपड़ों में उलझी हुई मिल गई।
आखिरकार सड़क पर हुए उसे हंगामा के बाद महिला और उसके परिजनों ने संदिग्ध महिला के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। थानाधिकारी सूरजपोल सुनील चारण ने बताया कि भले ही पीड़ित महिला की चेन उसके कपड़ों में ही मिल गई और उसने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है लेकिन जिस महिला पर चैन स्नेचिंग के आरोप लगाए गए हैं वह बाहर की रहने वाली है और संदिग्ध पाए जाने के चलते उसे भी पाबंद कराया जाएगा।