{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सहपाठी से परेशान छात्रा ने दी जान

वल्लभनगर के कीकवास गांव की घटना

 

उदयपुर 16 दिसंबर 2024। जिले के वल्लभ नगर स्थित गाव कीकावास मे रविवार शाम एक नाबालिग बालिका ने फांसी का फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली। 

मृतका के परिजनों के मुताबिक बालिका कक्षा सातवीं मे पढ़ती थी जिससे जिसे स्कूल मे ही साथ पढ़ने वाला एक छात्र आये दिन परेशान किया करता था बालिका उससे इतनी तनाव मे आ गई की कल शाम भैसों के बाड़े मे जाकर उसने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली।  

थाना पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र महज 14 वर्ष की थी जो कक्षा 7 वी की छात्रा थी। वही मृतका अपने चाचा के साथ ही रहा करती थी और इसके माता पिता मुंबई मे कार्यरत थे। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया वही अनुसंधान शुरु कर दिया गया।