हज़रत सौदागर बाबा के गुम्बद पर लगा कलश चोरी
चोरी का मामला हाथीपोल थाने मे दर्ज
Apr 9, 2025, 19:32 IST
उदयपुर 9 अप्रैल 2025 । शहर के हाथीपोल थाना इलाके के अश्विनी बाजार स्थित हज़रत सौदागर बाबा के गुम्बद पर लगे कलश को अज्ञात चोर काट कर ले उड़े।
बताया जा रहा है की दरगाह पर लगे कीमती कलश की बीती रात अज्ञात चोर दरगाह के गुम्बद पर चढ़े और आसानी से क्लश काट ले गए। सुबह ज़ब दरगाह कमेटी के मेंबर पहुचे तब उन्हें चोरी का पता चला।
सुचना पर थाना पुलिस भी मोके पर पहुंची वही सदर पप्पू खान ने चोरी का मामला हाथीपोल थाने मे दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस अज्ञात चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।
आपको बता दें की इस दरगाह मे पूर्व मे कई बार चोरो ने गल्ले को भी निशाना बनाया है और उसमे रखी नगदी भी ले उड़े थे। लेकिन उस चोरी का पुलिस अब तक पता नहीं कर पाई। सम्भवतय इसलिए इस इलाके मे चोरो के हौसले बुलंद है।