गुजराती समाज के नोहरे से बर्तन चुराने वाले गिरफ्तार
16 दिसंबर को समाज के नोहरे से चोरी हुए थे बर्तन
उदयपुर 13 जनवरी 2022 । शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में बड़ी होली स्थित गुजराती मोची समाज के नोहरे से 16 दिसंबर गुरुवार को बावर्ची खाने में तांबा पीतल कांसा, लोहे के कीमती बर्तन रखे हुए थे जिनमें देग, भगोना, तपेली, परात, घड़े, ढक्कन कटोरी, डेकची, थार, थाली आदि सामान रखे हुए थे जिन्हे एक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
चोरी हुए बर्तन पर गुजरात मोची समाज के अध्यक्ष महेश कुमार ने धानमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए चोरी हए सामान की जानकारी दी। इस चोरी पर प्रकरण संख्या 140 / 2021 धारा 457, 380 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही के दौरान 12 जनवरी को तकनीकी सूचना तंत्र से मिली प्राप्त सूचना के आधार पर हाथीपोल चौराहे पर पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति और एक औरत पर शक हुआ जिन्हे डिटेन किया गया।
पूछताछ में दोनों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस वारदात में राहुल पुत्र रमेश उर्फ़ अमरा निवासी गाँव बडला खेरवाड़ा और सूरजी पत्नी गोविन्द निवासी वाडा फैला अलसीगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी के पास से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया।