{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वल्लभनगर विधायक पर धमकाने और पुलिस के दुरुपयोग के आरोप 

क्षेत्र में आक्रोश
 

उदयपुर 15 फ़रवरी 2025 । वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी पर सरपंचों, उनके परिवारों और आम नागरिकों को धमकाने और पुलिस का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसको लेकर गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।  

भींडर पंचायत समिति की नागलिया ग्राम पंचायत के सरपंच मनमोहन सिंह उर्फ मोंटी को हाल ही में खेरोदा में रावत समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी। समाज की मांग के अनुसार कार्यक्रम में अतिथियों को बुलाया गया, लेकिन इस दौरान वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी को आमंत्रित नहीं किया गया।  
  
आरोप है कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद विधायक ने सरपंच मोंटी को फोन कर धमकी दी और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि ”तेरी टांगे तोड़ दूंगा" और पुलिस को भेजकर कार्रवाई करवाने की चेतावनी दी।  

इसके बाद पुलिस की कई गाड़ियां गांव में भेजी गईं जिससे डरकर सरपंच मोंटी गांव छोड़कर भाग गए । पुलिस ने विधायक के इशारे पर सरपंच के घर में तोड़फोड़ की, खिड़कियां तोड़ीं और सरपंच की पत्नी व मां के साथ मारपीट की । आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में सरपंच की पत्नी और मां को घर से खींचकर बाहर निकाला गया।  

स्थानीय लोगों के अनुसार, सरपंच के पिता सहित कई ग्रामवासियों को पुलिस जबरन उठा ले गई , जिनका पिछले 3-4 दिनों से कोई अता-पता नहीं है। इस घटना से गांव में रोष फैल गया है और लोग विधायक और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।