वल्लभनगर तहसील का पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई
उदयपुर 24 जुलाई 2025। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वल्लभनगर तहसील क्षेत्र के पटवारी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी रमेशचंद पुत्र वरदीचंद डांगी निवासी विजना, तहसील वल्लभनगर, जिला उदयपुर ने शिकायत दी कि वह एक केबल कंपनी में कार्य करता है और फरवरी 2025 में मित प्रहलाल मेघवाल निवासी पुरियाखेड़ी, पटवार हल्का बालालख, तहसील वल्लभनगर के जरिए पांच बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन का नामांतरण ऑनलाइन 17 फरवरी 2025 को भारत मेघवाल के नाम से हुआ था। उक्त जमीन का खाता प्रहलाल मेघवाल व उनके परिवारजनों के नाम था, जिसमें परिवादी का नाम भी जोड़ा गया था।
परिवादी ने बताया कि वह उक्त भूमि का अलग बंटवारा करवाना चाहता था। इसके लिए पटवारी हल्का बालालख, पटवारी राजेश मीणा से संपर्क किया। राजेश मीणा ने उससे 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की और कहा कि बंटवारे के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी नहीं है, वह खुद ही काम कर देगा। सौदेबाजी के बाद 12,000 रुपये में बंटवारे का काम तय हुआ।
इस पर परिवादी ने प्रारंभिक तौर पर 2,000 रुपये पहले ही दे दिए थे। शेष राशि की डिमांड पर एसीबी टीम को सूचना दी गई। टीम ने ट्रैप कार्यवाही के तहत 24 जुलाई 2025 को आरोपी राजेश मीणा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कार्रवाई का नेतृत्व उप महानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर रेंज के महेंद्र सिंह कृष्णावत ने किया। जांच दल में पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत (प्रभारी), मुनिर मोहम्मद, दतलाल सिंह, अजयराज, लक्ष्मण सिंह और अन्य अधिकारी शामिल थे।