×

धोली बावड़ी में वैन में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरते समय आग

गैस भरने वाला युवक झुलसा

 

उदयपुर 6 अप्रैल 2022 । शहर के दिल्ली गेट क्षेत्र के धोली बावड़ी स्थित छतरी वाला चौक में आज दोपहर अचानक एक वैन में आग लगने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई हालाँकि वैन में गैस भरने वाला युवक झुलस गया वहीँ वैन जल कर खाक हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार धोली बावड़ी के छतरी वाला चौक में एक वैन में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही थी। इस दौरान अचानक लगी आग से कुछ ही देर में वैन आग का गोला बन गई। आग लगने के बाद वैन में धमाका हुआ और गाड़ी के कुछ हिस्से लगभग 200 मीटर दूर जा गिरे। इस हादसे के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वहीँ वैन में गैस भरने वाला युवक भी झुलस गया।  इसके अतिरिक्त किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। 

आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर रख हो गई थी।  वहीँ तंग गलियों के कारण दमकल को घटनास्थल तक पहुँचने में काफी मशक्कत हुई।  

उल्लेखनीय है की शहर के कई स्थानों पर इस प्रकार से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य अंजाम दिया जाता है। अमूमन ऐसे कार्य रिहायशी इलाको में होने से खतरा मंडराता रहता है।