×

उधारी पर शराब नहीं देने पर नशेड़ियों ने की तोड़फोड़

शराब की दुकान पर तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

 

उदयपुर 17 अप्रैल 2024 । शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में पारस स्थित एक शराब की दुकान पर सेल्समैन और ग्राहक के बीच शराब के पैसे नहीं देने को लेकर विवाद हो गया जिस पर ग्राहकों ने सेल्समैन के साथ में मारपीट कर दी।  इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।  

सेल्समेन जबर सिंह ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ शराब बेच रहा था इसी दौरान ऑटो में कुछ युवक आए और उधारी पर शराब देने की मांग की।  दुकानदार ने उधारी पर शराब देने पर मना कर दिया तो वे झगड़े पर उतर आए और दुकान पर शराब की बोतल फेंक कर तोड़ फोड़ कर दी। 

दुकानदार की शिकायत पर सूरजपोल थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।