पशु चिकित्सक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
इलाके में फैली सनसनी
Feb 9, 2024, 18:23 IST

उदयपुर 9 फ़रवरी 2024। जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र खेरोदा थाना इलाके में एक पशु चिकित्सक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार अमरपुरा निवासी पशु चिकित्सक मदन गायरी पिता कन्यालाल गायरी पिछले तीन दिनों से घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृतक के पिता ने खेरोदा थाने में दर्ज करवा रखी थी।
शुक्रवार सुबह पशु चिकित्सक का शव पेड़ पर लटका हुआ दिख तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार खेरोदा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
हालांकि पशु चिकित्सा ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया है इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है ।