लूट का खुलासा कर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया
उदयपुर 8 जुलाई 2024 । ज़िले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने दिनांक 18.08.2024 को कारछा से महूदरा की तरफ जाने वाले सीसी रोड पर हुई लुट की वारदात का खुलासा कर 1 आरोपी को गिरफतार किया एवं पूर्व मे भी 1 आरोपी को गिरफतार किया व 1 बाल अपचारी को भी किया डीटेन गया।
दरअसल 17.06.2024 को प्रार्थी नरेश कलाल उम्र 35 साल निवासी पालवडा फला माताजी सदर डूंगरपुर ने थाने पर रिपोर्ट दी कि वो टेम्पो से भंगार का धन्धा करता है,टेम्पो मे ही चलता है। हमेशा कि तरह 16.06.2024 को वह खेरवाडा से कारछा गया था । वहा से वापस महुदरा हो समय करीब 3.35 पीएम पर खेरवाडा तरफ आ रहा था कि महुदरा के आगे कुछ दुरी पर डामर रोड स्कुटी से गांव मानापाडा के दिपेश डामोर, तुषार डामोर, प्रिन्स डामोर एवं विशाल डामोर मीणा आये व उन्होने उसके टेम्पो को रुकवा विशाल ने जिसके हाथ मे लोहे कि फेट थी वह उसके टेम्पो के कांच पर मारी जिससे कांच फूट गया इस पर उसने टेम्पो रोका तो चारो उसके साथ लातो मुक्को से मारपीट कर उसके जेब मे रखे 10000 हजार रुपये उसे डरा धमका कर मारपीट कर निकाल लिये व फरार हो गये। पीड़ित ने बताया की टेम्पो का करीब 8 हजार रुपये का नुक्सान हुआ।
पुलिस ने धारा 341,323,382,427,34 भादस मे दर्ज कर थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सघनता से कार्यवाही करते हुए प्रार्थी द्वारा बताए गये आरोपीयो के नाम एवं हुलिये के अनुसार पुलिस टीम लूट के आरोपियों की तलाश करते हुए मानापाडा, कारछा, कलालिया गांवो मे व गांवो के पास जंगलो मे लगातार तलाश कर रही थी कि दिनांक 18.06.2024 को मुखबिर से सूचना मिली की लुट के मामले मे वांछित चल रहा आरोपी दीपेश एक व्यक्ति के साथ कारछा की तरफ पैदल पैदल जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम कारछा से मानापाडा रोड पर पहूची जहा इन आरोपी दीपेश एवं साथ मे एक अन्य व्यक्ति दोनो पुलिस को देख कर भागने लगे जिस पर
पुलिस टीम ने घेरा देकर उक्त दोनो को पकडकर, डिटेन कर थाने पर लाकर मनौवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की गयी तो उक्त आरोपी दीपेश एवं बाल अपचारी ने लुट की वारदात करना कबूल किया तथा अन्य साथियो के नाम बताये जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जाकर 07.07.2024 को आरोपी प्रिन्स पिता सुरजमल डामारे उम्र 18 साल को उसके ठिकाने मानापाडा से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार कर लुटे हुए 680 रूपये बरामद किये गये।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर आरोपी द्वारा की गयी अन्य लुट की वारदातो का भी खुलासा किया जा रहा है।