झांसा देकर लाखो हड़पने का फरार शातिर गिरफ्तार
लोगो को झांसा देकर फोन पर itechfly.com कम्पनी से जोड़ कर लाखो रूपये ठगे
Feb 17, 2021, 21:58 IST
अभियुक्त के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में भी ठगी के प्रकरण दर्ज है
उदयपुर 17 फरवरी 2021 । शहर के सुखेर थाना पुलिस ने लोगो को झांसा देकर फोन पर itechfly.com कम्पनी से जोड़ कर लाखो रूपये कमाने के सपने दिखाकर फ़र्ज़ी तरीके से लोगो से अपने खातों में रूपये डलवाकर ठगी करने के आरोप में एक शातिर फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
सुखेर पुलिस थानाधिकारी मुकेश सोनी ने ने बताया की ठगी के आरोप में छह माह से फरार अभियुक्त सौरभ श्रीवास्तव पिता विजय कुमार श्रीवास्तव निवासी राजीव गाँधी मेमोरियल स्कूल के पीछे बेलबनवा मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया की अभियुक्त के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में भी ठगी के प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को धारा 420, 406, 120 बी भादस में गिरफ्तार किया है। पुलिस की मामले में अनुसन्धान जारी है।