×

रात्रि में नकबजनी करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार

सवीना थाना पुलिस की कार्यवाही 

 

उदयपुर 16 नवंबर 2024। शहर के सविना थाना क्षेत्र में रात्रि के समय नकबजनी करने वाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने 26 अक्टूबर 2024 को एक स्थानीय व्यापारी की दुकान से चोरी की थी और उसके बाद कई अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

अम्बामाता घाटी क्षेत्र में एक चाय-नाश्ता की दुकान चलाने वाले वर्मा कॉलोनी निवासी सद्दाम ने 27 अक्टूबर को पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर गैस टंकी, चाय का थर्मस, भगोने, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और नकदी चोरी कर लिए थे।

टीम ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबिरों की सूचना पर संदिग्धों की तलाश शुरू की। आखिरकार, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान 20 वर्षीय शेखर गमेती उर्फ शेखरिया निवासी गोखर मगरी, 20 वर्षीय प्रवीण गमेती उर्फ पिटिया निवासी धोल की पाटी, इन्द्र गमेती उर्फ इन्द्रिया निवासी तितरडी, 24 वर्षीय विनोद मीणा उर्फ वीनु निवासी खेडा देवी कॉलोनी के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अन्य कई चोरियों को भी अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए सामान की बरामदगी भी की है और आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले दर्ज किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कई अन्य चोरियों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। 

 अदालत से आरोपियों का 5 दिन का पीसी रिमांड प्राप्त कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन अपराधियों के खिलाफ पहले भी चोरी, नकबजनी, और मारपीट जैसे मामले दर्ज हो चुके हैं और उनके खिलाफ न्यायालय में केस चल रहे हैं।