ऋषभदेव में लुट की वारदातो का खुलासा, शातिर बाल अपचारी गैंग डिटेन
खेरवाडा थाना पुलिस को मिली बडी सफलता, 6 बाल अपचारी डिटेन
उदयपुर 19 अगस्त 2023 । जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक खेरवाडा पर्वत सिंह, डिप्टी ऋषभदेव हेरम्ब जोशी के निकट पर्यवेक्षण में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के सुपरवीजन में थाना खेरवाडा और थानाधिकारी पहाडा अंसार अहमद की संयुक्त टीम के द्वारा धारा 394/34 भा.द.स. में रात्रि के समय मौका पाकर आने जाने वाली राहगीरो को रोककर मारपीट करते हुये बाल अपचारी गैंग का खुलासा करने हुये प्रकरण में कुल 6 बाल अपचारी को डिटेन करते हुये मामले में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की ।
घटना विवरण
14.अगस्त 2023 को 40 वर्षीय दिलीप कलाल निवासी पहाडा और साथी अजय सिंह निवासी हिम्मत नगर मोडासा से मोटरसाईकिल सफ़ेद रंग की अपाची 160 पर रवाना हो करीबन 9.30 पीएम पर अड्डुवा मोड छाणी से आगे पहुचे जहाँ पर 3-4 लोगो ने रोका और ताबडतोड़ दोनों पर लठ से हमला कर दिया जिस से दोनो मोटरसाईकिल से नीचे गिर गये उन लौगो ने लठ से दिलीप के सिर पर मारा जिससे खून निकल गया । तथा दाहिने पैर के पंजे व शरीर पर लठ मारे तथा अजय के भी सिर व कमर पर लठ से मारपीट की तथा दिलीप के पास खाकी कलर बैग था जिस मे एक जोडी कपडे मोबाईल चार्जर पीएनबी की चेक बुक तथा अन्य गाडी की आरसी व आधार कार्ड की फोटो कॉपी थे तथा प्रार्थी जिन्स पेंट के पीछे के जेब मे काले रंग का पर्स था जिस मे 9800 रूपये थे जो लूट लिये व मोटरसाईकिल लेकर मारपीट कर भाग गये।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही
घटना के तुरन्त पश्चात थानाधिकारी द्वारा टीम गठन कर अज्ञात बदमाशो की धरपकड प्रारम्भ कर दी । थाना पहाडा एंव खेरवाडा की संयुक्त टीम ने मिलकर सदिग्धो का चिहिन्त किया जाकर सयुंक्त टीम बनाकर डिटेन किया गया जिस पर उक्त गेंग द्वारा दिनांक 14.08.23 को रात्रि को प्रार्थी दिलीप कलाल के साथ कि गयी वारदात को करना स्वीकार किया गया एंव उक्त बाल अपचारियों से वारदात में लुटी हुयी मोटरसाईकिल प्रार्थी का मोबाईल एंव 5000 रू बाल अपचारियों से जब्त किये गये ।
उक्त गेंग द्वारा थाना पहाडा थाना खेरवाडा एंव थाना बावलवाडा क्षेत्र में अन्य वारदाते करना स्वीकारा गेंग द्वारा की गयी अन्य वारदातो का खुलासा।
- पुलिस थाना खेरवाडा क्षेत्र में आज से करिबन 1 माह पुर्व अडुवा मोड अज्ञात राहगीर को रास्ते चलते रोककर मोबाईल लूट लिया ।
- पुलिस थाना खेरवाडा क्षेत्र गेंग द्वारा आज से 20 दिन पूर्व अडुवा मोड थाना खेरवाडा क्षेत्र मे चाय वाले को रोकर पैसे लूट लिये थे ।
- पुलिस थाना खेरवाडा के नयागावं के पास रोड करीब 25 दिन पूर्व एक वृद्ध व बच्चा जा रहे थे उससे 4000 रूपये लुटे थे।
- पुलिस थाना खेरवाडा के बायडी मे करीब 45 दिन पूर्व एक दुल्हे से दो फोन व 12 हजार रूपये लूटे थें।
- पुलिस थाना खेरवाडा के रोबिया में करीब माह राहगीर से एक फोन लूटे थे ।
- पुलिस थाना खेरवाडा के बायडी मे करीब 2 माह पूर्व एक मोटरसाईकिल चालक को रोककर मोटरसाईकिल पल्सर की लूट की थी ।
- पुलिस थाना खेरवाडा के रोबिया में करीब 2 माह पूर्व राहगीर से एक मोटरसाईकिल लूटी थी ।
- पुलिस थाना खेरवाडा क्षेत्र में आज से करिबन 2 माह पूर्व अडुवा मोड अज्ञात राहगीर से मोटरसाईकिल की लूट की थी।
- पुलिस थाना खेरवाडा के नयागावं के पास रोड करीब 2 माह पूर्व एक राहगीर से मोटरसाईकिल की लूट की थी ।
- पुलिस थाना बावलवाडा में भाणदा रोड पर दिनांक 14.08.23 को राहगीर से स्कुटी, पर्स एंव मोबाईल लूटा था।
- पुलिस थाना खेरवाडा क्षेत्र में अडुवा मोड पर दिनांक 14.08.23 को प्रार्थी दिलीप कलाल व उसके साथी से मारपीट कर गभीर घायल करते हुये मोटरसाईकिल मोबाईल, बेग एंव नकदी 9800 रूपये लूट लिये।