नाकाबंदी तोड़कर भागी शराब से भरी विडियोकॉच बस पकड़ी
उदयपुर 12 अप्रैल 2025। ज़िले के टीडी थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरी विडियोकॉच बस को पीछा कर पकड़ लिया। बस का चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था।
आखिरकार टीडी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ऋषभदेव थाना क्षेत्र में बस को रोक लिया। बस से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई और चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध शराब परिवहन की रोकथाम हेतु नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान अहमदाबाद जा रही एक सफेद विडियोकॉच बस (नंबर DD 03 T 9422) को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने बैरिकेट्स को टक्कर मारकर बस भगाने का प्रयास किया। पीछा कर बस को पकड़ा गया, जिसमें से कुल 10 बैगों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली।
पकड़े गए आरोपियों में चालक हरिओम माली सहित अनिल डामोर, लक्ष्मीशंकर डामोर, प्रवीण डामोर और सुनिल पटेल शामिल हैं। पुलिस ने शराब, बस और अन्य सामग्री जब्त कर आबकारी एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यात्रियों को सुरक्षित अन्य बस में भेजा गया।