×

लॉक डाउन का उलंघन, 24 व्यक्तियों को किया संस्थागत क्वारंटाइन

अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट आने तक संस्थागत क्वारंटाइन किया

 

मास्क नहीं पहने वाले व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर 1759 चालान बनाकर कुल 178400 व एम वी एक्ट में 29 चालान बनाकर कुछ 10400 रूपये  जुर्माना वसूला व 207 एम वी एक्ट के तहत 22 वाहन जब्त किये गए है

कोविड - 19 के फैलते संक्रमण को काबू करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार  के तहत शहर के जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार द्वारा लॉक डाउन के चलते अनावश्यक और गैर अनुमति रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के निर्देश जारी किये गए।  

जिला के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए है की अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट आने तक संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए।  

कार्यवाही के दौरान 24 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया जिनमे सुरजपोल पुलिस थाना में 8, प्रताप नगर पुलिस थाना में 5, घंटाघर पुलिस थाना 1, धानमण्डी पुलिस थाना 3, सारडा थाना में 4 मावली पुलिस थाना में 2 को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया।  

वही दूसरी तरफ कोरोना गॉइड लाइन का पालन नहीं करने वालो के विरुद्ध जिला प्रशसन अलर्ट हो चूका है। कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालो के विरुद्ध सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले, मास्क नहीं पहने वाले व सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर 1759 चालान बनाकर कुल 178400 व एम वी एक्ट में 29 चालान बनाकर कुछ 10400 रूपये  जुर्माना वसूला व 207 एम वी एक्ट के तहत 22 वाहन जब्त किये गए है।