×

लॉकडाउन को पिकनिक टाइम समझ निकले बाहर, अब हुए क्वैरेन्टाइन   

टाइम के साथ हुए क्वैरेन्टाइन

 

गाइड लाइन का पालन न करने वाले अनावश्यक रूप से 44 व्यक्तियों को घूमने वालो को संस्थागत क्वैरेन्टाइन किया गया।

उदयपुर। कोविड- 19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार द्वारा लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक और गैर अनुमति से घूमने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर उन व्यक्तियो को संस्थागत क्वैरेन्टाइन किया जा रहा है। 

जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए की अनावश्यक रूप से घूमने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं पहने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।  

कार्यवाही के दौरान थाना सूरजपोल में 9, थाना हिरणमगरी में 4, थाना घंटाघर में 5, थाना प्रताप नगर में 4, थाना खेरवाड़ा 4, थाना सराड़ा में 6, थाना सलुम्बर में 5, थाना खेरोदा में 5 को संस्थागत क्वैरेन्टाइन किया गया। 

वहीँ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1494 चलान बनाकर कुल 156100 व एम वी एक्ट में 33 चलान बनाकर कुल 5100 रु का जुर्माना वसूला गया 207 एम वी एक्ट के तहत 05 वाहन जब्त किये गए साथ ही खेरोदा पुलिस द्वारा एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान को सीज किया गया।