{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वेटर ने चाकू मारकर शेफ की हत्या की

शेफ नरेंद्रसिंह ने काम जल्दी नहीं करने पर वेटर लोकेश को डांटा था। दोनों के बीच कहासुनी पर बात बिगड़ गई।

 

उदयपुर 14 सितम्बर 2024 । शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के रानी रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे कहासुनी के बाद वेटर ने शेफ को चाकू मार दिया।  घटना के बाद घायल शेफ को तुरंत एमबी हॉस्पीटल ले जाया गाया , लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिससे घटना को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। तो वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

थानाधिकारी हनुवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि घटना में शेफ लुधियाना निवासी नरेंद्र सिंह नेगी (33) की मौत हो गई। आरोपी वेटर झालावाड़ निवासी लोकेश राठौड़ ने उस पर किचन में काम में आने वाले चाकू से लगातार तीन चार बार वार किए थे। इससे शेफ नरेंद्र सिंह लहूलुहान हो गया। अन्य कार्मिकों ने नरेंद्र सिंह को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस भी होटल पहुंच गई और आरोपी वेटर लोकेश को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू की। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि शेफ नरेंद्रसिंह ने काम जल्दी नहीं करने पर वेटर लोकेश को डांटा था। दोनों के बीच कहासुनी पर बात बिगड़ गई।