धारदार हथियार के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गोवर्धनविलास थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर 5 अप्रैल 2025। शहर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक वांछित अभियुक्त को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गोविंद मीणा, निवासी कृष्णा कॉलोनी, थाना सविना, उदयपुर, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में राहगीरों को डराते-धमकाते हुए पकड़ा गया। उसके पास से एक अवैध छुरी बरामद की गई, जिसके कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस संबंध में पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के सुपरविजन में वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ और थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला की टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में गोविंद मीणा ने उदयपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों सविना, सूरजपोल और परसाद में लूट, मारपीट और सोशल मीडिया पर हथियार लहराने जैसी गंभीर वारदातों में संलिप्त होने की बात कबूल की है। आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों का विवरण इस प्रकार है:
1. थाना परसाद: दिनांक 18 मार्च 2025 को रात 11 बजे एक दुकान पर चाकू और तलवार की नोंक पर लूट की वारदात की गई। गोविंद मीणा ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
2. थाना सूरजपोल: 4 मार्च 2025 को दिल्ली निवासी राहुल चांदणा से मोबाइल लूट की वारदात में भी गोविंद मीणा शामिल था।
3. थाना सविना: 7 फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गोविंद मीणा और अन्य युवक आपराधिक मंसूबों के साथ दिखाई दिए थे। इस मामले में भी वह वांछित था।