शौक़ पुरे करने के लिए करता था पानी मोटर की चोरी
पहले रेकी कर पानी की मोटर का पता लगता था उसके बाद करता था हाथसाफ
उदयपुर - मोटर चोरी के मामलो को देखते हुए गोगुन्दा पुलिस ने इस मामले की गहराई से छानबीन करना शुरू की। मामले की तफ्तीश के बाद मोटर चोर की गिरफ्तारी हुई। आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला की अपने मौज शौक पुरे करने और शराब के पैसों का जुगाड़ करने के चलते मोटरो की चोरी किया करता था।
गोगुन्दा थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया की दो दिन पहले पानी की मोटर चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में मोटर चोरी की वारदात के मामले सामने आ रहे थे ।
मामले की तफ्तीश के बाद बडुन्दिया निवासी युवक गणेश लाल पुत्र जोतराम गमेती को डिटेन कर पूछताछ की तब आरोपी ने की वारदात को स्वीकार किया, साथ ही अभियुक्त से दो पानी मोटर बरामद की गयी। जानकारी के अनुसार अभियुक्त मोटर की चोरी करने से पहले आस पास के क्षेत्रों में कुंए पर लगी मोटर की रेकी किया करता था और फिर देर रात मौका देख कर मोटर पर अपना हाथसाफ कर लेता था। चोरी की हुई मोटरो को कम दामों में बेचकर अपने शौक़ पुरे किया करता था।