×

नकली नोट बनाने वाले सरगना के घर से हथियार बरामद 

एक पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस ज़ब्त

 
छह लाख के नकली नोट के बहुचर्चित प्रकरण में नकली नोट बनाने वाले सरगना वसीम के घर से तलाशी के दौरान एक पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस ज़ब्त किये गए।  

उदयपुर 21 नवंबर 2020 ।  छह लाख के नकली नोट के बहुचर्चित प्रकरण में नकली नोट बनाने वाले सरगना वसीम के घर से तलाशी के दौरान एक पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस ज़ब्त किये गए।  

मामले की जांच कर रहे सूरजपोल थानाधिकारी रामसुमेर मय टीम प्रकरण में गिरफतारशुदा अभियुक्त वसीम अहमद पिता गुलाम अहमद निवासी कोटड़ा के निवास स्थान पर पहुची। अभियुक्त वसीम अहमद द्वारा रिहायशी मकान खोल कर घर के अन्दर तलाशी ली। उसी दौरान बैड की दराज खोलने पर अन्दर एक देशी पिस्टल मय मैगज़ीन व 3 जिन्दा कारतूस मिले। 

थानाधिकारी सूरजपोल द्वारा पुछताछ करने पर वसीम अहमद द्वारा स्वयं की होना बताया गया। जिसका लाइसेंस बाबत पुछने पर कोई लाईसेन्स नहीं होना बताया। जिस पर अभियुक्त वसीम अहमद का उक्त कृत्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।