{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हेलमेट के लिए रोका था, तलाशी ली तो हथियार बरामद हुए

पुलिस अब हथियार रख कर घूमने के बारे में पूताछ कर रही है

 

उदयपुर 18 अप्रैल 2025 । शहर के कोर्ट चौराहे पर एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। बिना हेलमेट बाइक चालक को रोक कर तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस और एक बटन वाला चाकू बरामद हो गया। 

दरअसल शुक्रवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट अभियान चलाया जा रहा था जिसके दौरान एक सफ़ेद रंग की मोटर साईकल पर दो युवक चौराहे की की तरफ आए, मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने जब उन्हें बिना हेलमेट के देखा और रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। 

पुलिस जवान ने जब उनका पीछा किया तो  दो में से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया तो वहीं दूसरा व्यक्ति पकड़ा गया। जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे में एक देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस और एक बटन वाला चाकू मिला।

उसे कुछ देर बाद भोपालपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके कब्जे से हथियारों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब उसके बारे में और अपने कब्जे में हथियार रख कर घूमने के बारे में पूताछ कर रही है।