{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सायरा में विधवा की संदिग्ध हालात में मौत 

हत्या की आशंका

 

उदयपुर 16 जून 2025। ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र के चित्रावास गांव स्थित सरिया फला में सोमवार सुबह एक विधवा महिला का शव घर से करीब 100 मीटर दूर एक चट्टान पर संदिग्ध हालात में मिला। महिला के गले में कपड़े का फंदा था, जिसमें एक लकड़ी भी लिपटी हुई थी। प्राथमिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

मृतका की पहचान 35 वर्षीय सविता गरासिया के रूप में हुई है, जो नरेगा में मजदूरी करके अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। उसके पति जोगाराम की पांच साल पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी थी। सविता के तीनों बच्चों में दो बेटियां (10 और 15 वर्ष) और एक बेटा (6 वर्ष) शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शेखावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और आसपास के संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

गांव की सरपंच किरण गरासिया ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लग रहा है। महिला के शरीर पर हाथ-पैर में चोट के निशान मिले हैं और गले में लगे फंदे से यह संकेत मिलते हैं कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई और फिर शव को घसीटते हुए चट्टान तक ले जाया गया।

बताया गया है कि महिला रात को अपने बच्चों के साथ सोई थी। जब बच्चे सुबह उठे तो मां पास में नहीं थी। आसपास खोजबीन करने पर चट्टान पर शव मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

महिला की मौत से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। वहीं, तीन मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठने से उनकी देखभाल को लेकर चिंता गहराती जा रही है।