×

महिला ने लगाए कॉन्स्टेबल पर आरोप

थाने में ही महिला का पकड़ा हाथ जबरदस्ती करने की नियत से कमरे में किया बंद

 

उदयपुर के ओगणा थाना के एक सिपाही पर महिला से थाने में ही गाली गलौज करना हाथ पकड़ना वह जबरदस्ती करने की नियत के साथ ही कमरे में बंद करने के आरोप प्राथी महिला ने लगाए हैं। 

जानकारी के अनुसार ओगणा थाना निवासी एक महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसकी लड़की रोडवेज बस से कहीं जा रही थी तभी दो लड़कों ने उसे बहला-फुसलाकर बस से नीचे उतार दिया कहीं लेकर चले गए। इस पर महिला ओगणा थाने पहुंची। 

महिला का आरोप है कि उक्त घटना की सूचना ओगणा थाने में एक सिपाही को दी तब वह सिपाही नशे में चूर था और वह महिला के साथ गाली गलौज करने लगा इतना ही नहीं सिपाही ने धमकाते हुए महिला का हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती करने की नियत से महिला को एक कमरे में बंद कर दिया। महिला के साथ में सूचना देने आए व्यक्ति के साथ भी कांस्टेबल ने मारपीट की। इसी बीच महिला मौका पाकर दरवाजा खोल कर थाने से भाग खड़ी हुई और कुछ ही दूर बने मकान के पीछे जाकर छुप गई। 

महिला ने जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को कहा कि अगर वहां से नहीं भागती तो उसके साथ में कुछ भी बुरा हो सकता था महिला ने साथ में यह मांग भी रखी है कि ओगणा थाने के उक्त कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।